पलामू, जनवरी 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद सभागार में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गयो। कार्यक्रम में ह्यूमन पैपीलोमा वायरस के प्रिवेंटिव वैक्सीन का प्रशिक्षण सभी कोल्ड चैन हैंडलर, एएनएम, सीएचओ को दिया गया। यह वैक्सीन 9 वर्ष से 14 वर्ष की सभी लड़कियों को मुफ्त में दिया जाएगा। इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ संजय कुमार रवि के अलावा विभूति कुमार गुप्ता, प्रेम मणि सुधांशु, रणजीत कुमार मेहता उपस्थित रहे। प्रतिभागी के रूप में मुख्य रूप से धीरेन्द्र कुमार, अरशद जमाल, रमा किंडो, स्नेहा कुमारी, पम्मी कौड़ियार, करुणा निधि, सीएचओ, कुमारी राजमुनी देवी, विनीति कुमारी, अनुराधा कुमारी, वंदना कुमारी, एएनएम सहित गोपी रमण सिंह और जलेश्वर राम बीटीटी मौजूद रहे...