कोडरमा, जनवरी 6 -- चंदवारा। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मयूरी सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र की एएनएम और सहिया दीदियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डॉ. मयूरी सिन्हा ने बताया कि महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह टीकाकरण 9 से 14 वर्ष से उम्र की किशोरियों को दी जाएगी, जिसको लेकर एएनएम और सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनीश कुमार, बीडीएम शेखर कुमार, नंदकिशोर, समेत सभी सीएचओ मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...