बक्सर, सितम्बर 23 -- बोले डॉ. विनोद 25 को जिले के सभी प्रखंड में एचपीबी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा बेटियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाने को सरकार का टीकाकरण कार्यक्रम फोटो संख्या 28 कैप्सन- मंगलवार को सदर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को एचपीवी का टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला अंतर्गत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें नौ से 14 वर्ष की बच्चियों का टीकाकरण हो रहा है। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि सरकारी व निजी विद्यालय में टीकाकरण हो रहा है। अब तक 4852 बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से बचाव का टीका दिया जा चुका है। य...