बिहारशरीफ, मई 19 -- सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को दिया गया टीका लोदीपुर कस्तूरबा विद्यालय में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर शेखपुरा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लोदीपुर कस्तूरबा विद्यालय में शिविर लगाकर 68 किशोरियों को टीका दिया गया। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। लेकिन, एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है। योजना के तहत जिले में नौ से 14 आयु वर्ग की चयनित बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिला वैक्सीन प्रबंधक परमानन्द कुमार द्वारा उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फा...