आरा, अगस्त 7 -- सहार, संवाद सूत्र। सहार में मेडिकल टीम की ओर से कैंप लगाकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को सहार के कन्या मध्य विद्यालय में कैंप लगाया गया। स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरिश्चंद्र चौधरी के नेतृत्व में 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की कुल 81 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारीयों के निर्देश पर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीकाकरण अहम कड़ी है, जहां आने वाले समय में महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकता है। आगामी दिनों में प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी नौ से तरह साल तक की बच्चियों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान मौके पर पंचायत...