किशनगंज, मई 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से बचाव के लिए जिले में दूसरा चरण का ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन की शुरुआत मंगलवार को हुआ। किशनगंज शहर के बालिका उच्च विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण कैम्प में किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया। खबर लिखे जाने तक 15 किशोरी का वैक्सीनेशन किया गया। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जिले के 9 से 14 वर्ष के किशोरियों का एचपीवी वैक्सीनेशन के लिए जिले में 2 हजार 2 सौ वैक्सीन उपलब्ध हुआ है। गौरतलब हो कि जिले में पहले फेज में चालू वर्ष के फरवरी माह में 240 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीनेशन किया गया था। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने बताया कि एचपीवी की वैक्सीन 9 से 14 वर्ष में लगवाने से ज्यादा प्रभावशाली होती है। एचपीवी का टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव करता है। उन्ह...