बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों का टीकाकरण (एचपीवी वैक्सीनेशन) होगा। प्रदेश के अस्पतालों में पहली बार यह टीका निशुल्क लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है, जल्द ही जिले स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो जाएंगी। स्तन कैंसर के बाद सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के मरीज रिकार्ड किए जाते हैं। एक अनुमान के अनुसार आबादी का एक प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होता है। समय से रोग की पहचान नहीं होने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। सर्वाइकल कैंसर की समस्या प्राय: महिलाओं में ही होती है तथा यह कैंसर की एक ऐसी बीमारी है, जिसको टीकाकरण की मदद से रोका जा सकता है। किशोरावस्था में टीका लगने से इस पर काबू प...