रुडकी, सितम्बर 9 -- नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें बच्चों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तीन अक्टूबर को कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह ने स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा की बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं, जो जागरूकता न होने की वजह से होती हैं। इनसे जहां हमारा स्वास्थ्य बिगड़ता है, वहीं इनके निदान पर हमें पैसा भी खर्च करना पड़ता है। इसलिए हम सब का जागरूक होना बहुत जरूरी है। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संगीता गर्ग ने बताया कि महिलाओं के गर्भाशय से सर्वाइकल कैंसर की शुरूआत होती है। इसे पूरी तरह से ठीक करने के लिये अभी तक कोई कारगर दवाई नहीं बनी हैं। फिर भी इसकी वैक्सीन उपलब...