मधुबनी, अक्टूबर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बेनीपट्टी में गुरूवार को एक साथ चार स्कूलों में कैं प कर बच्चियों को टीका लगाया गया। मध्य विद्यालय नवकरही, मध्य विद्यालय करही, मध्य विद्यालय नगवास एवं मध्य विद्यालय परजुआर में कैंप लगाया गया जिसमें सौ से अधिक बच्चियों को टीका लगाया गया। इस असवसर पर यूनीसेफ के दिनेश सिंह एवं रमेश चौधरी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एचपीवी का टीका उन सभी बच्चियों को लगाना है जो नौ से 14 वर्ष के उम्र की है। उनका नामांकन किसी न किसी स्कूल में होना चाहिए। लोगों को जागरूक करते हुए डॉ.चंद्र शेखर कुमार प्रभात एवं समरीन फरहा ने लोगों को बताया कि यह टीका सर्वाइकल कैंसर एवं गर्भाशय संबन्धित बीमारी होने से बचाता है। इस टीके को दो डोज लेने पर इस बीमारी की आशंका हमेशा के लिए समाप्त हो जा...