धनबाद, नवम्बर 7 -- झरिया। राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने कैंसर अवेयरनेस व निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। असर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से शुक्रवार को किड्स गार्डन स्कूल में कैंसर अवेयरनेस एवं निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ स्नेहलता थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाना, विशेषकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक जांच के महत्व को उजागर करना था। असर्फी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भाव्या गायत्री यूएल ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसकी रोकथाम संभव है। डॉ भाव्या ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रम...