साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ. पूनम कुमारी की अध्यक्षता में महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। दरअसल, पांच नंबवर को अवकाश रहने के चलते एक दिन पहले कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 25 महिलाओं की स्क्रीनिंग कर सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। हालांकि एक भी संदेहास्पद मरीज नहीं मिला। मौके पर सीएचओ तुलसी कुमारी, स्वीटी स्नेहा मुर्मू, तमन्ना खातून, जीएनएम सुशीला सोरेन, फैमिली प्लानिंग काउंसलर संजय राम, एनसीडी सेल के पंकज पीटर सोरेन व सोशल वर्कर राजीव पॉल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...