रुडकी, अक्टूबर 4 -- रोटरी इंटरनेशनल की ओर से चल रहे सर्वाइकल कैंसर की रोक के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन के शिविर का शनिवार को रुड़की में आयोजन किया गया। चार दिनों तक जिले के अलग अलग क्षेत्रों में आयोजित इस शिविर में निर्धन परिवार की दो हजार बालिकाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, विधायक प्रदीप बत्रा, क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जहां बच्चों को भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाएंगे, वहीं उन लोगों के लिए यह बड़े लाभ की बात है जो इस वैक्सीन को अपने निजी खर्च से नहीं लगवा सकते। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रोटरी द्वारा किया जा रहा यह कार्य बेहद साराहनीय है। उ...