कोडरमा, अगस्त 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में बुधवार को सिविल सर्जन सभागार कोडरमा में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर से संबंधित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन किया गया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल डॉ. रमण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं एनसीडी सेलकर्मी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण एनसीडी सेल, कोडरमा की पहल पर आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम के प्रति सक्षम बनाना था। समापन अवसर पर डॉ. रमण कुमार ने कहा कि "समय पर पहचान होने पर सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह रोकथाम योग्य और इलाज योग्य है।" उन्होंने बताया कि भारत में कुल मामलों का लगभग 20% हिस्सा आता है और अधिकतर रोगी 30 से...