कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को सिविल सर्जन सभागार, कोडरमा में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और समय पर पहचान के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, एनसीडी सेल कोडरमा, डॉ. रमन कुमार भी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी एवं सेल के कर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण का आयोजन एनसीडी सेल कोडरमा की पहल पर किया गया, जिसमें दिल्ली एवं रांची की टीम डॉ. एकता, डॉ. रूबी और डॉ. अइमान जफर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शामिल रहीं। वहीं रांची से डॉ. अनुपम एवं सीनियर मैनेजर प्रोग्राम भी मौजूद रहीं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम संबं...