देहरादून, जनवरी 15 -- देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के तहत महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत किया है। अस्पताल ने महिलाओं से नियमित स्क्रीनिंग और समय पर टीकाकरण अपनाने की अपील की है। अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रश्मि वार्ष्णेय गुप्ता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर अक्सर चुपचाप विकसित होता है और शुरुआती चरणों में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। नियमित पैप स्मीयर जांच, एचपीवी टेस्टिंग और टीकाकरण ही इसे रोकने का सबसे सशक्त माध्यम है। डॉ. रश्मि ने विशेष रूप से किशोरियों और युवतियों को एचपीवी टीकाकरण के लाभों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लक्षणों का इंतजार करने के बजाय महिलाओं को स्क्रीनिंग को अपनी स्वास्थ्य देखभाल का नियमित हिस्सा बनाना चाहिए।

हिंद...