कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए किशोरियों को एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन ) का टीका देने में कटिहार पूरे राज्य में टॉप 10 जिलों में शामिल हो गया है । एक दिन में कटिहार जिले के विभिन्न जगहों पर लगाए गए शिविर में 4450 किशोरियों को टीकाकरण किया गया । राज्य द्वारा जारी एचपीवी वैक्सीनेशन रिपोर्टिंग महा अभियान में पहले स्थान पर पटना, दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण, तीसरे स्थान पर बेगूसराय, चौथे स्थान पर सिवान, पांचवें स्थान पर सीतामढ़ी, छठा स्थान पर रोहतास, सातवें स्थान पर गया, आठवें स्थान पर वैशाली, 9 में स्थान पर कटिहार, और दसवें स्थान पर मधेपुरा रहा। जबकि सीमांचल के पूर्णिया जिला 16 में स्थान पर,अररिया जिला 22 में स्थान पर और किशनगंज जिला 34 में स्थान पर एचपीवी का वैक्सीनेशन करने में रहे । प्र...