गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से शनिवार को सरदारनगर पीएचसी में महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एनीमिया (रक्त की कमी) एवं बच्चेदानी के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) के बारे में जानकारी दी गई। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सेठ ने शिविर में गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से बचाव के लिए उचित आहार और पोषण के बारे में बताया। एनीमिया के लक्षणों की पहचान और आवश्यक होने पर जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र पर रिपोर्ट करने की बात कही। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के खतरे और समय पर स्क्रीनिंग की जानकारी दी। कहा कि 9-14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए उपलब्ध सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका इस बीमारी को विकसित होने से पहले रोकने में मदद कर सकत...