सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम सर्वाइकल, कमर दर्द, लकवा की दिक्कत है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें फिजियोथैरेपी कामगार साबित हो रही है। जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में भी फिजियोथैरेपी की सुविधा है, जो इस तरह के मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है। थैरेपी की सुविधा में मैनुअल व मशीन दोनों की व्यवस्था है। जो प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों को थैरेपी की सुविधा का लाभ दे रहा है। अगर आपको भी थेरैपी के सुविधा की जरूरत है तो मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। दरअसल, वर्तमान समय की भागदौड़ में भरी जिंदगी में लोग दर्द की समस्या से खासा परेशान हैं। इसमें सर्वाइकल, कमर दर्द सामान्य समस्या बनी है। इसके अलावा लकवा मारने पर शरीर के कई अंग प्रभावित हो रहे हैं। इससे उस हिस्से पर असर आ...