संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा, सहयोग एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। इस मौके पर प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने कहा कि स्काउट-गाइड एक ऐसा सशक्त मंच है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सहयोग, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का विकास करता है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सशक्त कला है जो युवाओं को स्वयं से पहले सेवा की भावना सिखाती है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, नशा मुक्ति जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। प्रधानाचार्य श्र...