पाकुड़, अगस्त 16 -- लिट्टीपाड़ा। एसं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मांझी विजय मराण्डी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एफसी मदरलैंड लिट्टीपाड़ा व स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूट आउट में स्पार्टन कल्ब लिट्टीपाड़ा पहला स्थान प्राप्त कर विजय हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन मांझी विजय मरांडी स्टेडियम क्लब के द्वारा किया गया था। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन थाना प्रभारी विनय कुमार व मुखिया शिव टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बॉल को किक मारकर किया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीम को थाना प्रभारी विनय कुमार व मुखिया शिव टुडू के द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता टीम स्पार्टन क्लब को एक लाख तीस हजार रुपया दिया गया। दूसरे स्थान में रहने वाले एफसी मदरलैंड लिट्टीपाड़ा ...