सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 की दूबेपुर की प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट में सम्पन्न हुआ। इसमें दूबेपुर ब्लॉक के समस्त दस न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक स्तरीय बालक्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महवपूर्ण स्थान है। खेल से बच्चों में अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस आयोजन में सक्रीय भूमिका निभाने वाले सभी नोडल शिक्षक संकुल,निर्णायक समिति के सभी सदस्य, सभी खेल शिक्षक,खेल अनुदेशकों, प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। आपने सभी बच्चों का उत्स...