कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार में बुधवर को शिक्षक, अभिभावक संगोष्ठी हुई। ग्रामीण परिवेश में सिविल सेवा एक चुनौती विषय पर सीधा संवाद हुआ। अभिभावकों व शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रवक्ता शीतला प्रसाद पांडेय, वरुण प्रकाश जोशी, अंकित द्विवेदी, बलवंत कुमार ने अपने-अपने विषय में होने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी में सम्मिलित अभिभावक अतुल कुमार ने विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अपनी बात रखी। राजकरन यादव ने जनसभा में विद्यालय के पठन-पाठन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय पर भरोसा जताते हुए अभिभावकों से सीधी बात रखी कि यहां के छात्र/छात्राएं भविष्य के भावी जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, डॉक्टर, प्रवक्ता आदि है। अमन त्रिपाठी ने अभिभावकों से छात्र/छात्राओं को सोशल ...