प्रयागराज, मार्च 4 -- सीएमपी डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान, इविवि के डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा योजना छात्र जीवन से ही राष्ट्र की सेवा के लिए मैं नहीं आप व आपके मूलमंत्र से नौजवानों को सेवा के लिए तैयार करता है। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत सहायक होते हैं। संचालन डॉ. प्रमोद शर्मा व डॉ. राम चिरंजीवी पाल ने किया। इस मौके पर डॉ. मनीष सिंह, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. यशवंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...