सोनभद्र, जनवरी 11 -- विंढमगंज,(सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड दुद्धी में स्थित राजकीय हाईस्कूल बैरखड़ में करियर गाइडेंस मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से शनिवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें बेहतर करियर विकल्पों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधेश्याम पूर्व प्रधानाचार्य, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष धूप-दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात छात्राओं ने प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अतिथियों के स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों का बैज अलंकरण,...