देवरिया, अप्रैल 11 -- बनकटा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रतसिया कोठी स्थित पीडीआरडी व आर एस इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभावान छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वांगिण विकास के लिए हर हाल में शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही सफलता हाथ लग सकती है। अपने संबोधन के दौरान एसपी ने छात्र छात्राओं को पढ़ाई की टीप्स भी दी। पुलिस हेल्प लाइन सम्बंधित जानकरी देते हुए कहा कि छात्रों को निर्भीक होकर पढ़ने की जरूरत है। कोई मनचला परेशान करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। हर हाल में कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के प्रत...