रामपुर, नवम्बर 6 -- नगर के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में कोबरा नाग देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कोबरा नाग को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। नाग के पकड़े जाने से कॉलेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार की देर रात कॉलेज का कर्मचारी राजू जोशी रात्रि ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान कमरे के बाहर अचानक कोबरा नाग आ गया। जिसे देखकर राजू जोशी घबरा गए। आनन-फानन में उन्होंने अपने परिचितों को कोबरा नाग देखे जाने की जानकारी दी। सूचना पाकर नगर के कई लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वन दरोगा कुलवीर सिंह को सूचना दी। बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कर कोबरा नाग को पकड़ लिया। वन दरोगा कुलवीर सिंह ने बताया कि कोबरा नाग को सुर...