कटिहार, अप्रैल 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल पंचायत के धूम नगर गांव में 90 डिसमिल बिहार सरकार की सर्वसाधारण भूमि रविवार के दिन अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम के द्वारा बिहार सरकार की 90 डिसमिल जमीन आम लोगों से अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए एसपी कटिहार से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्धारित समय पर सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराया जाने पर 27 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। रविवार के दिन संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी सरकारी अमीन तथा दंडाधिकारी की उपस्थिति में बिहार सरकार की 9...