मधुबनी, जुलाई 11 -- लदनियां, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन प्रधानाध्यापक संजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। पर्यवेक्षक चन्द्रशेखर आजाद के उपस्थिति में सचिव व सदस्यों का चयन अभिभावकों के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानाध्यापक व पर्यवेक्षक ने विभागीय गाइडलाइन की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सात सदस्यीय समिति का गठन कार्य पूरा किया। मीरा कुमारी को सचिव और सरिता कुमारी, मलभोगिया देवी, ललिता देवी, गायत्री देवी, अनिता देवी, विभा देवी को सदस्य के रूप में चयनित किया गया। उपस्थित लोगों ने शिक्षा समिति के चयन के पश्चात शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहयोग देने का अनुरोध किया। शिक्षा स...