गोड्डा, जुलाई 15 -- मेहरमा। सोमवार को मुख्यालय स्थित पटेल भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड समिति की बैठक आहूत कर अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की। जबकि जिला अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमनंदन मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद आलम अंसारी को अध्यक्ष, मोहम्मद आजाद को सचिव, मोहम्मद तसलीम को उपाध्यक्ष जबकि मोहम्मद अशफाक को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने नव चयनित सदस्यों को बधाई दी एवं पार्टी संगठन के विस्तार हेतु अभी से ही लग जाने को प्रेरित किया। कहा कि पार्टी एवं सरकार की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं। कमेटी चयन हेतु आयोजित इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू, जिला सचिव वासुदेव सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा ...