बिजनौर, सितम्बर 11 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में सर्वसम्मति से रविंदर सिंह को नगरध्यक्ष, मुकुल गुप्ता को युवा व्यापार मंडल नगरध्यक्ष व असलम मालिक को चांदपुर तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया। गांव धमरोला के मंडप में मंगलवार रात आयोजित व्यापारी सम्मेलन का शुभारंभ संगठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल एवं महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मोनिका रुस्तम यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल एक अराजनैतिक संगठन है जो व्यापारियों के हित के काम करता है। उन्होंने सरकार द्वारा जीएसटी दरों में परिवर्तन को सरकार का व्यापारिक हित में उठाया गया कदम बतात...