सोनभद्र, जुलाई 19 -- विंढमगंज, हिसं । थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के मजबूती पर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से बूथ कमेटी का गठन किया गया। सभा की अध्यक्षता दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती ने किया। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी मंडल मिर्जापुर गुड्डू राम और विशिष्ट अतिथि राम अवतार चौहान, जिला प्रभारी राम विचार गौतम उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी गुड्डू राम ने कहा कि बसपा दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के लिए लोगों को जोड़ेने का काम करें। आगामी चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जीत हासिक करेगी। इस मौके पर त्रिभुवन भारती, सत्यानंद भारती, अयोध्या, दीपक कुमार, जय ...