रुडकी, नवम्बर 17 -- साकेत कॉलोनी में सोमवार को जनपदीय ब्राह्मण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र शर्मा को अध्यक्ष और सतीश शर्मा को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी पंडित लाला राम शर्मा की देखरेख में हुए चुनाव में महामंत्री पद पर सचिन पंडित को मनोनीत किया गया। निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सभा के संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने संचालन किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पंडित मास्टर ऋषिपाल शर्मा, पूर्व महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा, संरक्षक पंडित रामानंद शर्मा, रामदेव शर्मा, महामंत्री पंडित सचिन पंडित, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...