प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। विकास भवन के सरस सभागार में शनिवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से एसोसिएशन का अध्यक्ष आरएस वर्मा को चुना है। जबकि उपाध्यक्ष उमेश शर्मा व डॉ. सुधा प्रकाश और महामंत्री डीवीके श्रीवास्तव, सचिव सर्वेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजेश यादव को बनाया गया। मौजूद सदस्यों ने आठवें वेतन आयोग की विज्ञप्ति और 'टीओआर अब तक न जारी होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस मौके पर डॉ. पीके सिन्हा, किरण बाला पांडेय, योगेंद्र पांडेय, उमा कौशिक, शीतला प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...