मेरठ, जनवरी 17 -- मवाना। मवाना में शुक्रवार को सर्वसमाज की पंचायत हस्तिनापुर रोड स्थित चौहान चौपाल में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के लिए आवाज उठाई और सर्वसमाज को नशे और मिलावट के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करके ही उज्ज्वल भविष्य और समृद्ध भारत बना सकते हैं। समाज मे तेजी बढ़ते जातिवाद से देश को बहुत नुकसान होगा और हमें एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए जातिवाद से बचना होगा। उन्होंने जोर देकर मिलावटी दूध पर रोक लगाने की बात कही, जिससे किसान को दूध का सही दाम मिल सके और किसान को लाभ हो। साथ ही उन्होंने किसान को उसकी फसल का सही दाम देने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की। कहा कि मवाना क्षेत्र में चीनी मिल में स्थानीय ...