बक्सर, अप्रैल 23 -- बक्सर, निज संवाददाता। बिहार के आन-बान-शान और गुलाम भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वीर बांकुरे बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर सर्व समाज के लोगों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धा के साथ याद किया। नगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर लोगों ने जयकारा लगाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1857 की क्रांति में वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। करीब 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने नेतृत्व में एक मजबूत सैन्य शक्ति बनाई। इसके बाद उन्होंने आरा पर कब्जा कर अंग्रेजों को हराया था। कार्यक्रम के शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमला में शहीद हुए 26 लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में राजवंश सिंह, कमलेश्वर सिंह, प्रदीप...