रिषिकेष, दिसम्बर 16 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। मंगलवार को साहबनगर छिद्दरवाला स्थित हिमालय देवी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पूरे देश और प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि पिछले 18 वर्षों में विधायक रहते मैंने हिमालय देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और भवन निर्माण के लिए 33,00,000 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की। उन्होंने फिर से अपनी विधायक निधि से मंदिर में भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि इस मंदिर में क्षेत्र की चार ग्रामसभा छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगी वाला, जोगीवाला माफी के गोर्खाली समाज के लोग पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान गोर...