औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- लोक जनशक्ति पार्टी रा. के प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्र ने शनिवार की रात दाउदनगर में आयोजित पान तांती समाज की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक वे हैं, शहर की सुरक्षा की गारंटी है। समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी खरीदी हुई जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं कर सकता, आपकी संपत्ति की रखवाली प्रकाश करेगा। उन्होंने कहा कि पान तांती समाज के लोग बाहर रहकर मेहनत करते हैं और जब यहां आते हैं तो स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे बेझिझक जमीन खरीदें और निश्चिंत होकर अपने कार्यस्थल पर काम करें। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी और जाति से उपर उठकर अपने नेता से इस विषय पर बात करेंगे। विधानसभा सदस्यता दांव पर लगाकर भी समाज के आरक्षण के लिए आवाज उठाते रहेंगे...