सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। क्षत्रिय समाज केवल अपनी बात न करे, सर्वसमाज की बात करे। भगवान राम के साथ कौन-कौन था। बप्पा रावल के साथ कौन-कौन था, इस पर चिंतन करना चाहिए। इसलिए सबको जोड़िये। जो आपके हैं उनको जोड़िए। सभी को जोड़ने का प्रयास करिये। दूसरा अपनी कमी देखिये और कर्म करिये। कर्म से आपकी पहचान होगी और तभी आप विकास कर सकते हैं। ये बातें पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने सिधौली के गोपालपुर भटठा गांव में आयोजित शस्त्र और शास्त्र कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने युवओं को संदेश देते हुये कहा कि युवाओं को संदेश देते हुये बोले कि हम तो चाहते हैं कि जितने युवा हैं वह देखें, हम कोई आदर्श आदमी नहीं हैं, लेकिन खोजेंगे तो कुछ न कुछ मिल जायेगा। इस मौके पर उन्होंने राजनीति से जुड़े सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व सांसद सिधौली के अशोक सिंह...