सोनभद्र, मई 5 -- अनपरा,संवाददाता। 2630 मेगावाट क्षमता के अनपरा बिजलीघर ने तेल खपत,हीट रेट और सहायक संयंत्र खपत में उत्पादन निगम के तमाम बिजलीघरों में अव्वल स्थान हासिल किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती बिजली देने वाले अनपरा बिजली घर ने तेल खपत,आक्जलरी कन्जम्शन और हीट रेट में यूपीईआरसी के निर्धारित मानक से भी कही बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रबन्ध निदेशक डा रूपेश कुमार ने इन उपलब्धियों के लिए परियोजना के मुखिया जेपी कटियार और उनकी टीम को प्रशंसा पत्र निर्गत कर चालू वित्तीय वर्ष में और बेहतर परफारमेंस की उम्मीद जतायी है। सोमवार को अनपरा विदेश अतिथिगृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार ने बताया कि ताप विद्युत गृह ने अभी तक की न्यूनतम सहायक संयत्र खपत 6.01 प...