रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में इस वर्ष लगाए गए सैकड़ों स्टॉलों में से जय गुरुदेव उद्योग रुद्रपुर को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल (ओवरऑल बेस्ट स्टॉल) का सम्मान मिला। आकर्षक सजावट, उपयोगी सामग्री और किसान हितैषी उत्पादों की प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर इस स्टॉल ने सभी को प्रभावित किया। वहीं समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन (ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस) की श्रेणी में जसवंत कृषि उद्योग संगरूर सुनाम ने प्रथम स्थान हासिल कर विशेष पहचान बनाई। मेले में विभिन्न संस्थानों के स्टॉलों का मूल्यांकन उपयोगिता, तकनीकी नवीनता, सज्जा और किसानों के मार्गदर्शन में योगदान जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया। पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान कृपाल ट्रेडिंग कंप...