मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस तक जनपद मऊ में स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित किया गया। जनपद मऊ में अभियान के अंतर्गत विशेष उपलब्धि के रूप में मुहम्मदाबाद गोहाना विकासखंड के अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान शमा परवीन को जनपद के सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय संचालन के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र द्वारा प्रदान किया गया। सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी किरण वर्मा ने बताया कि इस वर्ष के थीम 'हमारा शौचालय, हमारा भविष्य' के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता, संचालन तथा रखरखाव प्रणाली के आकलन एवं संवर्धन पर विशेष जोर दिया गया। अभियान का उद्देश्य समुदाय में प...