कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार। निज संवाददाता अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की बेंगलुरु में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय लघु अधिवेशन में कटिहार के विकास खंडेलिया को लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सहायक मंत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। सत्र 2024- 25 के लिए शाखा अध्यक्ष दीपक अग्रवाल को बिहार प्रांत के लगातार 12 माह तक मंच पत्रिका प्रकाशित करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रांतीय प्रकाशन हेतु पुरस्कार मिला। दोनों सामाजिक नेताओं को मंच के संरक्षक विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष अनिल चमड़िया, विमल सिंह बेगानी, हर्ष अग्रवाल, राहुल मुरारका आदि ने बधाई दी है। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र भट्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...