प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अपने बल्ले और अन्य खेल के सामान बनाने वाली सायमंड्स एंड कंपनी का परिसर अब इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर के तौर पर विकसित हो रहा है। बुधवार को स्पोर्ट्स एरिना के साथ इसकी शुरुआत हो गई। प्रयागराज के पूर्व मंडलायुक्त बादल चटर्जी ने नए रूप में तैयार किए जा रहे परिसर में स्पोर्ट्स एरिना का उद्घाटन किया। इसी के साथ दशकों से वीरान पड़ा चौफटका स्थित सायमंड्स का परिसर फिर गुलजार हो गया। पूर्व की भांति परिसर में फिर विश्व स्तरीय खेल के सामान बनेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। खेल के सामानों को बनाने के पहले परिसर में एक ऐसा जिम बनाया जा रहा है, जहां खिलाड़ी अपने खेल के अनुरूप उपकरण की मदद से क्षमता वृद्धि कर सकेंगे। जिम के ट्रेनर पेशेवर होंगे। सेंटर पर इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग तरह के विकेट ...