रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- खटीमा, संवाददाता। पांच यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वावधान में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर में कुमाऊं क्षेत्र के 406 से अधिक कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कैप कमांडेंट कैप्टन मृदुल शाह की देखरेख में आयोजित इस शिविर में देहरादून, रुड़की, रामनगर, नैनीताल और खटीमा के कैडेट्स शामिल हुए। कैप्टन शाह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को जीवनभर 'एकता और अनुशासन के आदर्श वाक्य का पालन करना चाहिए, तभी वे सफलता हासिल कर सकेंगे। नेवी एनसीसी से आए चीफ इंस्ट्रक्टर रवि कुमार, विक्रांत सिंह, पेटी ऑफिसर राजेश कुमार, अमर कुमार प्रधान तथा एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. रितेश शाह, सब लेफ्टिनेंट नवीन चंद्र धूसिया, सेकेंड ऑफिसर अमित धारकिया, सेकंड ऑफिसर सुधीर कुमार पोखरियाल, थर्ड ऑफिसर ...