बिजनौर, दिसम्बर 24 -- यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुज त्यागी , उपप्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल एवं स्काउट प्रशिक्षक परिहार ने ध्वजारोहण, प्रार्थना एवं स्काउट प्रतिज्ञा कर किया। कैंप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्वभावना, टीमवर्क, अनुशासन, सेवा भाव और स्वावलंबन विकसित करना है। प्रशिक्षण के पहले दिन स्काउट गाइड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई और कार्यक्रमों की गतिविधियों और नियमों का परिचय कराया इसके बाद छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टोली बनाई गई । कैंप के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टोली को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी...