बक्सर, सितम्बर 24 -- बक्सर, हिप्र। जिले के दुर्गापूजा समितियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस बार पंडाल के रूप में भारत और बिहार के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर व बिहार की माटी की पहचान को प्रदर्शित करने वाले पूजा समिति को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में दुर्गा पुजा के अवसर पर पूजा समिति द्वारा बनाये जा रहे पूजा पंडाल को भारत व बिहार के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर और बिहार की माटी की पहचान को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने के लिए उक्त थीम पर आधारित सर्वश्रेष्ठ तीन पूजा पंडाल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये, द्वितीय को 15 हजार रुपये और तृतीय को 05 हजार रुप...