बेगुसराय, अप्रैल 29 -- बेगूसराय। तिलरथ-लखमिनिया रेलखंड पर ट्रेन परिचालन कार्य, संरक्षा एवं समय की पावंदी को लेकर बेगूसराय स्टेशन के यातायात निरीक्षक दीपक कुमार को सोनपुर रेल मंडल का सर्वश्रेष्ठ खंड अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड सोनपुर रेल मंडल में 28 अप्रैल को आयोजित मंडल स्तरीय कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा दिया गया। यातायात निरीक्षण दीपक कुमार मूल रुप से गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर गांव के निवासी हैं। इस रेल खंड को पहली बार मिले इस अवार्ड को लेकर स्टेशन मास्टर व अन्य रेलकर्मियों में खुशी है। उन्हें जानने वाले एवं मालीपुर गांव के लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...