सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डाक विभाग में विगत एक सप्ताह से सर्वर स्लो हो जाने के कारण समय पर बहनों को राखी नहीं मिल पा रही है। देर शाम तक विभिन्न पोस्ट ऑफिस में खड़े भाईयों को राखी भेजने में परेशानी हुई। जानकारी के मुताबिक 04 अगस्त को डाक विभाग ने नए सॉफ्टवेयर आई टी 2.0 चालू किया।जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।जबकि पटना व मोतिहारी में नया सॉफ्टवेयर 26 जुलाई को चालू हो गया। पोस्ट ऑफिस में ओवर लोड होने के कारण सर्वर डाउन होने की बात कही गई है।इस कारण विभिन्न पोस्ट ऑफिस में देर शाम तक बिना राखी बुक किए लोगों को लौटना पड़ा।समय से बुकिंग नहीं हो पाई।डुमरा जा शांतिनगर के निवासी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधान डाक घर में सर्वर डाउन होने के कारण राखी नहीं भेज सके। रुन्नीसैदपुर पोस्ट ऑफिस में दिलीप कुमार व सुमन कुमार ने बता...