आगरा, अक्टूबर 24 -- जिले के दस निबंधन कार्यालयों में लखनऊ से सर्वर स्लो होने की दिक्कत दो सप्ताह बाद भी दूर नहीं हुई है। गोवर्धन पूजा और भैया दूज के अवकाश के बाद शुक्रवार को खुले रजिस्ट्री दफ्तरों में सर्वर कभी धीमा तो कभी डाउन रहा। इससे बैनामा कराने आए लोग दिनभर परेशान रहे। एक घंटे में मुश्किल से एक बैनामा हो सका। कई लोग निराश होकर लौट गए, जिससे विभाग को नुकसान हुआ। शाम छह बजे तक लोग बैनामा कराने का इंतजार करते रहे। तहसील सदर में पांच उप निबंधक कार्यालय हैं, जबकि बाह, फतेहाबाद, किरावली, खेरागढ़ और एत्मादपुर में एक-एक कार्यालय है। सुबह सर्वर की गति सामान्य रही, लेकिन दोपहर 11:30 बजे के बाद अत्यधिक धीमी हो गई। कई घंटे तक लोग बैनामा होने का इंतजार करते रहे। लखनऊ के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी। बैनामा कराने आए ता...