देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता सर्वर में सुधार होने से निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री की रफ्तार बढ़ गयी है। पिछले महीने तक सर्वर सुस्त चलने से रजिस्ट्री कराने में काफी दिक्कत हो रही थी। सदर तहसील के निबंधन कार्यालय में हर रोज 50 से 60 रजिस्ट्री होता है, लेकिन सर्वर धीमा चलने से महज 8 से 10 रजिस्ट्री हो पा रही थी। सर्वर के पेंच से राहत मिलने पर जमीनों की रजिस्ट्री में तेजी आ गयी है। जिले के पांचों तहसीलों के निबंधक कार्यालयों में सबसे अधिक सदर तहसील का क्षेत्रफल है। इसके अंतर्गत एक नगर पालिका व सात नगर पंचायत आते हैं। इससे सदर निबंधन कार्यालय में जमीन, मकान की रजिस्ट्री अधिक संख्या में होती है। रजिस्ट्री कराने के नियम में लगातार बदलावा किया जा रहा है। रजिस्ट्री की सारी प्रक्रिया आनलाइन कर दी गयी है। बैनामा कराने को पहले आनलाइ...